Who Is Isha Malviya Bigg Boss 17 : कौन है ईशा मालवीय बायोग्राफी, लाइफ स्टोरी, फैमिली बॉयफ्रेंड |

आज आपको इस पोस्ट में ईशा मालवीय के जीवन के बारे में जानने  के लिए मिलेगा | ईशा मालवीय बायोग्राफी लाइफ स्टोरी फैमिली के बारे में जानेंगे | ईशा मालवीय ने कलर्स टीवी के सीरियल शो उडारियाँ  में जैस्मिन का किरदार निभाया है इसी सीरियल से इशा मालवीय को प्रसिद्धि हासिल हुई |  ईशा मालवीय बिग बॉस 17 में प्रतियोगी के रूप में हिस्सा लिया है | 

Who Is Isha Malviya Bigg Boss 17 : कौन है ईशा मालवीय बायोग्राफी, लाइफ स्टोरी, फैमिली बॉयफ्रेंड |

नामईशा मालवीय
जन्म स्थानहोशंगाबाद मध्य प्रदेश (भारत)
जन्म2 नवंबर 2003
उम्र2023 में 19 वर्ष |
पेशामॉडल डांसर भारतीय अभिनेत्री |
धर्महिंदू
राष्ट्रीयताभारतीय
प्रसिद्धिनाटक उदारियां
नेट वर्थ1 मिलियन
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
यूट्यूब चैनलishamalviyavlog
राशिवृश्चिक
Isha malviya Bigg Boss 17

ईशा मालवीय बायोग्राफी

ईशा का जन्म 2 नवंबर 2003 को होशंगाबाद नर्मदा पुरम मध्य प्रदेश में हुआ था | ईशा मालवीय की वर्तमान उम्र 2023 में 19 वर्ष की है | इतनी छोटी सी उम्र मैं  न सिर्फ वह एक  प्रतिभाशाली मॉडल फेमस टिक टोकर, एक्टर है, बल्कि बहुत ही अच्छी डांसर एंकर और ब्लॉगर भी है |  इन्ही  मल्टीटैलेंटेड स्किल की वजह से वह 19 साल की उम्र में ही इतना सब हासिल कर चुकी है| फैशन डिजाइनिंग में इन्होंने अपना कैरियर शुरुआत किया था और इन्होंने  मिस मध्य प्रदेश 2017, मिस मध्य प्रदेश कि सान और मिस टिन आइकॉन भोपाल प्रतियोगिता  भी अपने नाम किया | 

ईशा मालवीय की शिक्षा और योग्यता :

ईशा ने अपनी स्कूलिंग कांटेक्ट मॉडल इंस्टीट्यूशन मध्य प्रदेश होशंगाबाद से स्नातककिया हैं | ईशा ने 13 साल की उम्र में ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी | बचपन में वह दो सपना देखा करती थी पायलट बनने का या ब्यूटी प्जेंट हासिल करने का दरअसलस ईशा  को कपड़े पहने का बहुत शौक था जब भी उन्हें मौका मिलता था तो वह शॉपिंग करने भाग जाती थी | 

ईशा की तैयारी अभी नहीं 4 साल की उम्र से ही शुरू हो गई थी | दरअसल पहले उन्होंने जिमनास्टिक सखी फिर 5 साल तक कत्थक का कोर्स किया और कंटेंपरेरी डांस भी सीखा स्टार्टिंग में वह काफी स्टेज परफॉर्मेंस दिया करती थी | और वह इंटरनेशनल डांसर भी रह चुकी हैं |

credit image instagram

ईशा मालवीय का परिवार :

उनके परिवार में उनकी मां ममता मालवीय और पिता अशीष मालवीय है जो स्टेट एजुकेशन डिपार्टमेंट में जॉब करते हैं |पर वही ईशा की मां का अपनी यंगर डेज में एक्टर बनने का सपना हुआ करता था पर उसे टाइम ना तो उन्हें कोई अपॉर्चुनिटी मिली और जल्दी ही उनकी शादी भी हो चुकी थी जब ईशा का जन्म हुआ तो उनकी मां ने पहले से ही डिसाइड कर लिया था कि ईशा को एक्टिंग फील्ड में ही भेजेंगे | ईशा मालवीय ने एक्टिंग फील्ड में आने से पहले अपने करियर की शुरुआत म्यूजिक वीडियो से की थी | 

credit image instagram

ईशा मालवीय का करियर :

ईशा मालवीय ने अपने करियर की शुरुआत 13 साल की उम्र से मॉडलिंग और ब्यूटी प्जेंट में पार्टिसिपेट करना शुरू कर दिया था | 2017 में उन्होंने पहले मिस मध्य प्रदेश का टाइटल अपने नाम किया 2018 में सान ऑफ मध्य प्रदेश फिर 2018 में मिस टिन आइकॉन इंडिया भोपाल का टाइटल भी अपने नाम किया | जिसके बाद एक और ब्यूटी पेजेंट टीन आईकॉन इंडिया वर्ल्डवाइड में सेकंड रनर अप रही |

साल 2022 में वह एक और ब्यूटी पेजेंट का हिस्सा बनना चाहती थी | पर करियर का अच्छा स्टार्ट मिलने की वजह से उन्होंने वह plan फिलहाल के लिए ड्रॉप कर दिया| पर टीवी शो में आने से पहले 2020 मैं वह पंजाबी सिंगर बी प्राक की म्यूजिक वीडियो जिसके लिए मैं कास्ट की गई | फिर 2021 में तू मिलिया में फिर बम बम में भी इतना कुछ हासिल करने के बाद उनको पहचान तो जाने लगा था | लेकिन पहचान मिलन अभी बाकी थी |

फिर जब उन्हें उडारियाँ सो के ऑडिशन का ऑफर मिला तो उन्हें ईश्वर में जैस्मिन और तेजू दोनों का एडमिशन देने के लिए कहा गया था परेशानी सोचा कि तेजू का किरदार बहुत ही मेच्योर और शांत रहने वाली लड़की का है जबकि ईशा इन रियलिटी बहुत ही बातूनी है | इसलिए उन्होंने खुद को जैस्मिन के रोल से क्लोज पाया और इस किरदार को ही वह जस्टिस दे पाएंगे | ऐसा सोचकर इस रोल के लिए हां कर दिया |

ईशा मालवीय और अभिषेक :

ईशा इस साल की सबसे यंग कन्टेस्टें होंगी | ईशा मालवीय और अभिषेक में रिलेशनशिप में थे | उन्हें उडारिया सीरियल की वजह से जाना जाता है | उडारिया में अभिषेक ने लीड रोल अमरीक सिंह प्ले किया था जब ईशा और अभिषेक का सीरियल खत्म हुआ तो दोनों के ब्रेकअप की खबरें भी आने लगी थी | कहते हैं कि दोनों ने चुपके से रिश्ते तोड़ दिए थे और सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया था | ईशा ने एक्टिंग मैं काफी अच्छी पहचान बना ली है | 

ईशा मालवीय पुरस्कार और सम्मान :

  • 2017 में उन्होंने पहले मिस मध्य प्रदेश का टाइटल अपने नाम किया |
  • 2018 में सान ऑफ मध्य प्रदेश अपने नाम किया |
  • 2018 में मिस टिन आइकॉन इंडिया भोपाल का टाइटल भी अपने नाम किया |
  • 2019 में ब्यूटी पेजेंट टीन आईकॉन इंडिया वर्ल्डवाइड में सेकंड रनर अप रही |

ईशा मालवीय शारीरिक बनावट :

  • उम्र- 19 वर्ष (2 नवंबर 2003)
  • हाइट- 5.4 इंच लगभग
  • वजन- 55 किलो लगभग
  • त्वचा का रंग-गोरा
  • आंखों का रंग-काला
  • बालों का रंग-भूरा

ईशा मालवीय सोशल मीडिया अकाउंट :

ईशा मालवीय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है | वे ज्यादातर अपने इंस्टाग्राम पर रेगुलर वीडियो फोटो शेयर करते रहती हैं | और ब्रैंड प्रमोशन भी काफी करती है | एक जब मालवीय के इंस्टाग्राम पर 1.4 मिलीयन फॉलोअर्स है एग्जाम हॉल व्हेन अप इंस्टाग्राम पर 739 पोस्ट की है | अगर आप उनके यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना चाहते हैं तो उनके यूट्यूब चैनल पर 3.5 लाख सब्सक्राइबर है और वह यूट्यूब चैनल पर 117 वीडियो अपलोड कर चुकी है | अगर आप इशा मालवीय के सोशल अकाउंट को फॉलो करना चाहते हैं तो नीचे दिए लिंक पर जा सकते हैं |

Isha Malviya Instagram account- ”Click here”

Isha Malviya You Tube Channel- ”Click here”

इन्हें भी देखें

Bigg Boss 17 Contestant 2023 | जानिए इनके दिल दिमाग और दम के बारे मैं | ”Click here”