Top 5 Real Life Based Web Series: दिमाग़ घुमा देगी सच्ची घटनाओं पर आधारित सस्पेंस, थ्रिलर वेब सीरीज

Top 5 Real Life Based Web Series : सच्ची घटनाओं पर आधारित वेब सीरीज देखना सभी को पसंद होता है ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई ऐसी सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर वेब सीरीज और फिल्म में रिलीज होती रहती है इन वेब सीरीज को दिलचस्प बनाने के लिए सस्पेंस और थ्रिलर का भरपूर तड़का लगाया जाता है जिससे यह लोगों द्वारा भी खूब पसंद किया जाता है आईए जानते हैं ओटीटी पर रिलीज कोई कुछ क्राइम और सस्पेंस वाली वेब सीरीज कौन सी है

Top 5 Real Life Based Web Series

Web SeriesPlatform
Teh Railway MenNetflix
Indian Predator: Teh Butcher of DelhiNetflix
Khakee: Teh Bihar ChapterNetflix
Indian Predator: Murder in a CourtroomNetflix
Auto ShankarNetflix
____Top 5 Real Life Based Web Series

द रेलवे मैन (Teh Railway Men)

द रेलवे मैन वेब सीरीज 1984 मैं हुई भोपाल गैस त्रासदी पर आधारित वेब सीरीज है इस वेब सीरीज में हजारों लोगों की मौत हो गई थी और इस घटना से लाखों लोग प्रभावित हुए थे द रेलवे मैन वेब सीरीज 1984 में हुई भोपाल गैस त्रासदी में कोई घटनाओं को बेहद गंभीरता के साथ दिखाया गया है इस वेब सीरीज में आपको चार रेल कर्मियों की कहानी दिखाई गई है, जिन्होंने अपनी जान पर खेलकर लोगों को 1984 में हुई भोपाल त्रासदी से बचाया था

____Top 5 Real Life Based Web Series

इस वेब सीरीज को 8.5/10 की रेटिंग मिली है द रेलवे मैन वेब सीरीज में आपको आर माधवन, के के मैनन, बहिल खान और दिव्येंदु आपको मुख्य भूमिका में नजर आएंगे इसके साथ ही इस वेब सीरीज में सनी हिंदुजा और जूही चावला मेहता सहायक भूमिका में नजर आएंगे द रेलवे मैन वेब सीरीज के 4 एपिसोड है जिससे आप नेटफ्लिक्स पर आसानी से देख पाएंगे.

इंडियन प्रीडेटर- द बुचर ऑफ दिल्ली (Indian Predator: Teh Butcher of Delhi)

‘इंडियन प्रीडेटर- द बुचर ऑफ दिल्ली’ यह वेब सीरीज दिल्ली में हुए सीरियल किलर के मामलों पर आधारित यह एक सच्ची वेब सीरीज है ‘इंडियन प्रीडेटर- द बुचर ऑफ दिल्ली’ वेब सीरीज में चंद्रकांत झा ने के सीरियल किलर की कहानी को दिखाया गया है इस वेब सीरीज में इस सीरियल किलर चंद्रकांता झा ने दिल्ली में कई लोगों की हत्या कर दी थी

____Top 5 Real Life Based Web Series

चंद्रकांत झा एक क्रूर सीरियल किलर था इस सीरीज के सीजन मैं आपको तीन एपिसोड दिखाए गए हैं इस वेब सीरीज को आप आसानी से Netflix पर देख पाएंगे

‘खाकी: द बिहार चॅप्टर’ (Khakee: Teh Bihar Chapter)

‘खाकी: द बिहार चॅप्टर’ यह वेब सीरीज भी एक सच्ची घटना पर आधारित है इस वेब सीरीज में आपको चंदन महतो की कहानी के बारे में दिखाया जाएगा चंदन महतो जो एक आईपीएस अधिकारी है चंदन महतो बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक लड़ाई लड़ रहे हैं ‘खाकी: द बिहार चॅप्टर’ वेब सीरीज मैं चंदन महतो के बिहार क्षेत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ उन्होंने जंग छेड़ी है और इस वेब सीरीज में आपको इस भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष के जीत की कहानी को दिखाई गई है

____Top 5 Real Life Based Web Series

इस वेब सीरीज को 8.2/10 की रेटिंग मिली है इस वेब सीरीज में करण टैकर, रवि किशन, अभिमन्यु सिंह, अविनाश तिवारी, बृजेश्वर सिंह जतिन सरना, आशुतोष राणा, निकिता दत्ता, ऐश्वर्या सुष्मिता, श्रद्धा दास, अनूप सोनी, भारत झा और नीरज कश्यप जैसे कलाकार मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे ‘खाकी: द बिहार चॅप्टर’ आप इस वेब सीरीज को नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे इस वेब सीरीज के साथ एपिसोड है जो की काफी मजेदार है

मर्डर इन द कोर्टरूम (Indian Predator: Murder in a Courtroom)

____Top 5 Real Life Based Web Series

मर्डर इन द कोर्टरूम यह वेब सीरीज एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज है जो बेहद क्लाइमैक्स और रोमांस से भरी हुई है इस वेब सीरीज में दिखाया गया है अदालत में कई महिलाएं एक पुरुष की हत्या कर देती है इस वेब सीरीज के तीन एपिसोड है आप इस वेब सीरीज के तीन एपिसोड को नेटफ्लिक्स पर आसानी से देख पाएंगे इस वेब सीरीज को 7.1/10 की रेटिंग मिली है

ऑटो शंकर (Auto Shankar)

____Top 5 Real Life Based Web Series

ऑटो शंकर एक तमिल थ्रिलर क्राईम वेब सीरीज है, जो 1985 से 1995 तक मद्रास में हुई एक अपराधी ऑटो शंकर की सच्ची कहानी पर आधारित वेब सीरीज है, इस वेब सीरीज में ऑटो शंकर एक क्रूर अपराधी है जो कि कई लोगों की हत्या कर देता है ‘ऑटो शंकर’ वेब सीरीज एक बेहतरीन कलर और सस्पेंस से भरपूर वेब सीरीज है आप इस वेब सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आसानी से देख पाएंगे इस वेब सीरीज के 10 एपिसोड है जो की बेहद जबरदस्त है ऑटो शंकर को 6.8/10 की रेटिंग मिली है

हम उम्मीद करते हैं कि आपको Top 5 Real Life Based Web Series की जानकारी पसंद आई होगी अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और ऐसे ही जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट Bolhindi से जुड़े रहें

1 thought on “Top 5 Real Life Based Web Series: दिमाग़ घुमा देगी सच्ची घटनाओं पर आधारित सस्पेंस, थ्रिलर वेब सीरीज”

Leave a Comment