Bigg Boss 17 Munawar Faruqui Biography In Hindi | मुनव्वर फारूकी जीवन परिचय

आज हम आपको इस पोस्ट में मुनव्वर फारूकी के जीवन से जुड़ी कुछ अनसुनी कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं | Munawar Faruqui Biography In Hindi मुनव्वर फारुकी एक भारतीय कॉमेडियन यूट्यूब और लेखक भी है | मुनव्वर फारुकी ने कंगना रनौत के शो लॉकअप में प्रतियोगी के रूप में हिस्सा लिया था और उन्होंने यह शो जीता भी था | इसी शो के बाद उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली | इसके अलावा मुनव्वर अपने धर्म और राजनीति पर दिए गए अपने कंट्रोवर्शियल बयान के चलते चर्चा में बने रहते हैं | मुनव्वर ने वर्तमान में भारतीय रियलिटी शो बिग बॉस 17 में प्रतियोगी के रूप में हिस्सा लिया जो अक्टूबर 2023 में शुरू हुआ है |

Munawar Faruqui Biography In Hindi
Munawar Faruqui Biography In Hindi
Full NameMunawar Iqbal Faruqui
ProfessionStand-up Comedian, Rapper
Date Of Birth28 January 1992
Age30 Years
Birthplacejunagadh, Gujarat
NationalityIndian
Limelite forKangana Ranaut Show Lockup Season 1
Zodiac signAquarius
Marital StatusSaparated
GirlfriendNot Know
HobbiesWriting
Net worth2 Million

मुनव्वर फारुकी जीवन परिचय : Munawar Faruqui Biography In Hindi 

मुनव्वर का जन्म 28 जनवरी 1992 में जूनागढ़ गुजरात के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था | मुनव्वर की वर्तमान उम्र 2023 में 30 वर्ष है | मुनव्वर का पूरा नाम मुनव्वर इकबाल फारूकी है | इनका का बचपन बहुत ही गरीबी में बीता है | वह जब 16 साल के थे तब से उन्होंने कमाना शुरू कर दिया था | इसके अलावा यह आर्ट डायरेक्टर और ग्राफिक डिजाइनिंग में पारंगत है | मुनव्वर प्रोफेशन से एक कॉमेडियन और रैपर है | 

वह बताते हैं कि उनका घर 2002 में गुजरात में हुए सांप्रदायिक दंगों के कारण तबाह हो गया था | जब वे 16 साल के थे तो उनकी माताजी ने आत्महत्या कर ली थी | जूनागढ़ में अशांत जीवन से तंग आकर मुनव्वर के पिता ने एक नई शुरुआत करने के लिए पूरी फैमिली के साथ से मुंबई आ गए | मुंबई आने के 1 साल बाद इनके के पिता बीमार पड़ गए | उसके बाद मुनव्वर को 17 साल की उम्र में ही घर की जिम्मेदारियां संभालती पड़ गई | और अपनी तीन बहनों की शादियों की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली | 

इसके साथ ही वह अपनी ज़रूरतें पूरी करने के लिए दिन में काम और रात को कंप्यूटर का कोर्स करने लगे और कुछ टाइम बीत जाने के बाद मुनव्वर स्टैंड अप कॉमेडी से प्रभावित होकर ओपन माइक में जाने लगे और उन्हें इस काम में परिवार का भी पूरा सहयोग मिला जब उनकी इसमें रुचि बढ़ने लगी तो उन्होंने कॉमेडी को टाइम पास नहीं  प्रोफेशन बना लिया और लोग जब उनके पास सेल्फी लेने के लिए आने लगे तब उनके परिवार को लगा कि मुनव्वर स्टैंड अप कॉमेडियन में नाम कमा सकता है | Munawar Faruqui biography in hindi .

मुनव्वर फारुकी पत्नी गर्लफ्रेंड और बच्चे :

दोस्तों लॉकअप जो की एक रियलिटी शो है वहां पर मुनव्वर ने खुलासा किया कि उनकी शादी हो चुकी है और उनका एक बेटा भी है और वह शादीशुदा है | यह खुलासा किया कि वह पिछले 1 साल से अपने बेटे और बीवी से अलग रह रहे हैं और फिलहाल मामला कोर्ट में है और वह इस पर और कोई बात नहीं करना चाहते हैं और उन्होंने यह भी कहा कि वह यह शो अपने बेटे के लिए कर रहे हैं और इन्होंने दिसंबर 2021 में एक नजला सीतासी एक इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर को डेट भी किया है | 

मुनव्वर फारुकी की शिक्षा :

मुनव्वर ने अपनी स्कूली शिक्षा जूनागढ़ गुजरात में ही पूरी की थी | और कॉलेज की पढ़ाई भी उन्होंने जूनागढ़ गुजरात से ही पूरी की है | इसके अलावा यह आर्ट डायरेक्टर और ग्राफिक डिजाइनिंग में पारंगत है | मुनव्वर प्रोफेशन से एक कॉमेडियन रैपर और लेखक भी है | Munawar Faruqui Biography In Hindi

मुनव्वर फारूकी का परिवार :

Father’s nameNot Know
Mother’s nameNot Know
Brother’s nameNot Know
Sister’s nameThree sisters, one’s name is Shabana
Wife’s nameMarried (name not known)
Son’s nameNot Know

फारूकी का करियर : 

मुनव्वर ने स्टैंड अप कॉमेडियन बनने से पहले एक बर्तन की दुकान में सेल्समैन का काम किया था | वह दिन में काम किया करते थे और रात को ग्राफिक डिजाइनिंग कंप्यूटर क्लास सीखने जाया करते थे | और ऐसा करते करते उन्होंने ग्राफिक डिजाइनिंग सीख लिया था फिर उन्हें एक अच्छी फार्म में ग्राफिक डिजाइनिंग का काम भी मिल गया था | मुनव्वर फारुकी मुंबई के एक बहुत बड़े स्टैंड अप कॉमेडियन है जिनकी ज्यादातर कॉमेडी राजनीति और धर्म वगैरा से जुड़ी होती है | मुनव्वर को ज्यादातर मोदी सरकार की आलोचना करते हुए देखा गया है | मुनव्वर ने 2019 में अपना पहला 1 घंटे का शो ”दोध दह्यो” मलाड में प्रदर्शित किया था |Munawar Faruqui Biography In Hindi 

मुनव्वर ने यूट्यूब पर 2020 से कॉमेडी वीडियो अपलोड करना शुरू किया जिससे उन्होंने जल्द ही बड़े पैमाने पर लोकप्रियता हासिल कर ली | भारत में राजनीति टाइटल नाम से मुनव्वर ने 24 जनवरी 2020 को वीडियो अपलोड की थी और उसे वीडियो ने मुनव्वर को बहुत सफलता भी दिलाई | मुनव्वर ने 20 फरवरी 2020 को अपना पहला शो मुंबई में ओपन किया | 

मुनव्वर फारुकी से जुड़े विवाद : 

मुनव्वर 1 जनवरी 2021 को इंदौर के एक मुनरो कैफे में स्टैंड अप कॉमेडी शो परफॉर्म कर रहे थे और उनके मजाक में उन्हें जेल तक पहुंचा दिया था यह शिकायत बीजेपी विधायक मालिनी गौड़ के बेटे ने की थी | इन्हीं विवादों के बाद मुनव्वर को देशभर में जाना जाने लगा | मुनव्वर ने हिंदू गॉड्स और अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिस पर हिंद रक्षक के  संगठन के कार्यताओं ने एतराज जताया था | मुनव्वर पहले ही अपने कुछ वीडियो के चलते हिंदू संगठनों के निशाने पर थे |

इंदौर के शौ के दौरान मुनव्वर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की जाने लगी उनके खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों से मामला दर्ज किया गया था | इस मामले में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी इसके बाद मुनव्वर फारुकी ने सुप्रीम कोर्ट में दो याचिकाएं दायर की जिसमें उन्होंने खुद को जमानत पर रिहा करवाने की गुहार लगाई और अपने खिलाफ अलग-अलग राज्यों के मुकदमे को एक जगह ट्रांसफर करने की गुहार लगाई | इसी याचिका पर लगभग फरवरी में एक महीने बाद सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी Munawar Faruqui Biography In Hindi

जेल से जमानत मिलने के बाद मुनव्वर ने अपना काम फिर से शुरू करना चाहा लेकिन इतना आसान नहीं था| मुनव्वर का बेंगलुरु में शो था डोंगरी टू नो वेयर लेकिन इस शो को शुरू होने से पहले ही पुलिस ने सो कैंसिल कर दिए | मुनव्वर के लिए पहला शो नहीं था जो कि कैंसिल हुआ था इससे पहले भी 12 शो कैंसिल हो चुके थे | 

बेंगलुरु का शो जब कैंसिल हुआ तो मुनव्वर का गुस्सा फूट पड़ा और मुनव्वर ने ट्विटर पर ट्वीट कर अपनी भड़ास  निकाली | उन्होंने कहा मेरा बेंगलुरु में शो कैंसल हो गया हमने 600 से ज्यादा टिकट बेची थी | उन्होंने कहा की एक दिन पहले मेरी टीम ने दिवंगत अभिनेता पुनीत राजकुमार के आर्गेनाइजेशन टीम से चैरिटी को लेकर बात की थी इस शो के पैसे इसी चैरिटी में जाने थे Munawar Faruqui Biography In Hindi

मुनव्वर फारूकी की कुल संपत्ति :

मुनव्वर कुल संपत्ति 2023 के अनुसार 2 मिलियन डॉलर है | मुनव्वर की कमाई का जरिया लाइव शो, युटुब, ब्रांड एंडोर्समेंट आदि है |

मुनव्वर फारूक की शारीरिक बनावट :

  • उम्र- 30 वर्ष (2023 में )
  • हाइट- 5 फीट 9 इंच लगभग
  • वजन- 60 किलो लगभग
  • त्वचा का रंग-गोरा
  • आंखों का रंग-काला
  • बालों का रंग-भूरा

मुनव्वर फारुकी सोशल मीडिया अकाउंट :

मुनव्वर के फर्स्ट चैनल पर फिलहाल 26 लाख सब्सक्राइबर हैं और सेकंड चैनल पर 2 लाख 15000 सब्सक्राइबर हैं | और मुनव्वर के ऑफिशल इंस्टाग्राम पर 23 लाख फॉलोअर्स और 956 पोस्ट है | अगर अब जाकर मुनव्वर फारूकी को सर्च करना चाहते हैं तो नीचे दिए लिंक पर जा सकते हैं Munawar Faruqui Biography In Hindi

Munawar Faruqui Biography In Hindi

FAQ’S

Q. मुनव्वर फारूकी का जन्म कब और कहां हुआ?

Ans: मुनव्वर का जन्म 28 जनवरी 1992 में जूनागढ़ गुजरात के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था

Q. मुनव्वर फारूकी की उम्र कितनी है?

Ans: मुनव्वर की वर्तमान उम्र 2023 में 30 वर्ष है |

Q. मुनव्वर फारूकी की पत्नी कौन है?

Ans: लॉकअप जो की एक रियलिटी शो है वहां पर मुनव्वर ने खुलासा किया कि उनकी शादी हो चुकी (नाम ज्ञात नहीं) है |

Q.मुनव्वर फारूकी नेट वर्थ कितनी है?

Ans: मुनव्वर फारूकी कुल संपत्ति 2023 के अनुसार 2 मिलियन डॉलर है | मुनव्वर की कमाई का जरिया लाइव शो, युटुब, ब्रांड एंडोर्समेंट आदि है |

Q. मुनव्वर फारूकी की गर्लफ्रेंड कौन है?

Ans: दिसंबर 2021 में एक नजला एक इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर को डेट भी किया है |

इन्हें भी देखें :

Who Is Isha Malviya Bigg Boss 17 : कौन है ईशा मालवीय बायोग्राफी, लाइफ स्टोरी, फैमिली बॉयफ्रेंड | ”Click here”

Ankita Lokhande Husband Vicky Jain Net Worth : 100 करोड रुपए के घर से लेकर लग्जरी कार के मालिक है विक्की जैन | ”Click here”




3 thoughts on “Bigg Boss 17 Munawar Faruqui Biography In Hindi | मुनव्वर फारूकी जीवन परिचय”

Leave a Comment