mohammad sami biography in hindi आज हम आपको इस पोस्ट में मोहम्मद शमी के जीवन से जुड़ी कुछ अनकही बातें बताने जा रहे हैं Mohammad sami biography in hindi मोहम्मद शमी एक क्रिकेटर बॉलर हैं दोस्तों मोहम्मद शमी ऐसे क्रिकेटर है जो अपनी गेंदबाजी से पूरी दुनिया में छा जाते हैं एक हीरो बन जाते हैं अपनी गेंदबाजी से लेकिन जब बात आती है इनके निजी जीवन की तो उनकी छवि एक विलन की तरह पेश की जाती है
उनकी पत्नी हसीन जहां इन पर आरोप लगाती हैं कि वह मारपीट करते हैं लेकिन आप इन्हें देखेंगे इनसे बात करेंगे तो आपको लगेगा कि इनका व्यवहार बहुत ही सौम्या है बहुत ही शांत स्वभाव के हैं जो ना कोई बुरी आदत रखते हैं और सिर्फ अपना गेम डिसिप्लिन के साथ खेलते हैं अगर इनके लाइफ पर कोई मूवी बनती है तो वह सुपर हिट होगी |
Full Name | Mohammed Shami |
Profession | Cricketer |
Date Of Birth | 9 March 1990 |
Age | 33 Year |
Birthplace | Delhi,india |
Nationality | Indian |
Hometown | Amroha, Uttar Pradesh, Indian |
Religion | Islam |
Cast | Muslim |
Hobbies | Watching movies |
Zodiac sign | Picses |
Marital Status | Saparated |
Affairs/Girlfriend | Hasin Jahan(model) |
Networth | 55 crore |
मोहम्मद समी जीवन परिचय : mohammad sami biography in hindi
मोहम्मद शमी का जन्म अमरोहा उत्तर प्रदेश भारत के किसान परिवार में 9 मार्च सन 1990 में हुआ था | मोहम्मद शमी की वर्तमान उम्र 33 है | उत्तर प्रदेश की अमरोहा जिले के सहसपुर गांव से मोहम्मद शमी 5 बच्चों में एक थे | उनके पिता तौसीफ अली खान एक किसान थे जो अपनी युवावस्था से तेज गेंदबाज थे जब शमी 15 साल के थे तो उनके पिता उन्हें 22 किलोमीटर दूर एक शहर मुरादाबाद में क्रिकेट कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी के पास ले जाए गए शमी ने मुरादाबाद में अपनी तकनीक पर कड़ी मेहनत की और वह बचपन से ही बहुत मेहनती थे और वह बेहद अभ्यास करते थे |
लेकिन 2005 में उत्तर प्रदेश के 19 के अंदर उनका सिलेक्शन नहीं हो पाया इसके बाद उनके कोच बदरुद्दीन ने उन्हें कोलकाता जाने के लिए कहा शमी कोलकाता जाकर डलहौजी क्रिकेट क्लब मैं खेलने लगे और वहां पर बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी नेम को बोलिंग करते हुए देखा जो की मोहम्मद शमी के बॉलिंग से बेहद प्रभावित हुए और इनको मोहम्मद बेगम क्लब भेज दिया और मोहन बेगम क्लब में मोहम्मद शमी को सौरव गांगुली ने बोलिंग करते हुए देखा इसके बाद शमी ने बंगाल की टीम में जगह बनाई और असम के खिलाफ तीन विकेट लिए | Mohammad sami biography in hindi
मोहम्मद शमी क्रिकेट करियर :
इसके बाद सईद मुस्ताक अली ट्रॉफी T20 मैं मोहम्मद समी ने असम के खिलाफ अपने पहले मैच में चार ओवर में 24 रन देख 4 विकेट लिए डोमेस्टिक में अच्छे प्रदर्शन करने के कारण शमी को इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका मिला इसके चलते समी ने पहली बार ओडीआई में डेब्यू किया था |
एकदिवसीय करियर :
6 जनवरी 2013 वर्सस पाकिस्तान के खिलाफ वही समी ने 2014 में T20 में डेब्यू किया था 21 मार्च 2014 पाकिस्तान के खिलाफ और समी 6 नवंबर 2013 को ही वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया आशा मैंने अपने पहले ही टेस्ट में 9 विकेट लिए और अपने डेब्यू मैच में भी ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने | और समी नाम सन 2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक भी ली है यह वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बने हैंmohammad sami biography in hindi
और वही शमी में आईपीएल में फर्स्ट टाइम डेब्यू किया था सन 2013 कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ इंटरनेशनल में उनके अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए इनको सन 2014 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा इसके बाद यह लगातार उनके साथ 5 साल खेलें इसके बाद सन 2019 में किंग्स xi पंजाब ने इनको चार करोड़ 80 लख रुपए में खरीदा |
मोहम्मद शमी का परिवार :
इनके पिताजी का नाम तौसीफ अहमद है और वह एक किसान है इनकी माता का नाम (ज्ञात नहीं) है और उनके भाई का नाम मोहम्मद हसीन और उनके दो भाई और है और एक बहन है मोहम्मद शमी की शादी 6 जून 2014 को हसीन जहां से हुई थी और अब यह सेपरेटेड हो गए हैं इनके एक बेटी भी है जिनका नाम अहिर शमी है जो 2015 को हुई थी |
मोहम्मद शमी से जुड़े विवाद :
मोहम्मद शमी कहते हैं कि घर में उन्हें तनाव का सामना करना पड़ा हसीन जहां नाम की एक महिला जो प्रोफेशनल से मॉडलिंग क्या करती थी वह के के आर कोलकाता नाइट राइडर्स की चीयर लीडर बनी तो इस दौरान मोहम्मद शमी और हसीन जहां की मुलाकात हुई 6 जून 2014 को शमी ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर हसीन जहां से शादी कर ले हसीन जहां जो पहले कहती थी शमी के आने से घर में ऐड जैसा माल हो जाता है और बाद में उन्होंने कहा कि मैं से बेहद नफरत करती हूं |
हसीन जहां ने सन 2002 में सैफुद्दीन नाम के व्यक्ति से उन्होंने लव मैरिज की थी और वह जो थे वह स्टेशनरी का दुकान चलाते थे लेकिन बाद में उन्हें हसीन जान छोड़ दिया और 2010 में उनका तलाक हो गया उनकी दो बेटियां थी मोहम्मद शमी हसीन जहां की एक बेटी है और इन दोनों के बीच तनाव की खबरें आती चली गई हसीन जाने यह भी आरोप लगाया कि मोहम्मद शमी मारपीट करते हैं
उसे समय के लिए ऐसा लगा था कि शमी का करियर खत्म हो चुका है लेकिन फिर जांच कमेटी बिठाई गई और सारे इल्जाम बी बुनियाद थे मोहम्मद समी ने बहुत सारे जोड़ों का बहुत तनाव का सामना किया है लेकिन एक बार वह हमेशा कहते आए हर इंटरव्यू में रहते आए कि मैं सबसे दूर होकर सिर्फ क्रिकेट की पिच पर फॉक्स करता हूं ताकि सारा तनाव मेरे जीवन से हट जाए | mohammad sami biography in hindi.
मोहम्मद शमी की कुल संपत्ति :
मोहम्मद समी लग्जरी गाड़ियों के शौकीन है मोहम्मद शमी की नेटवर्थ 2022 में 45 करोड़ थी जो की बढ़कर 55 करोड़ हो चुकी है शमी की सालाना इनकम 8 करोड़ और मासिक 55 लाख लगभग है मोहम्मद शमी की मोटी कमाई विज्ञापनों द्वारा होती है आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटेंस ने 6 करोड़ में समी को खरीदाmohammad sami biography in hindi
मोहम्मद शमी की शारीरिक बनावट :
- उम्र- 33 वर्ष (2023 में )
- हाइट- 5 फीट 8 इंच लगभग
- वजन- 69 किलो लगभग
- त्वचा का रंग-गोरा
- आंखों का रंग-काला
- बालों का रंग-भूरा
मोहम्मद शमी सोशल मीडिया अकाउंट :
मोहम्मद शमी के ऑफिशल इंस्टाग्राम पर 11.2 लाख फॉलोअर्स और 1,127 पोस्ट है | अगर अब जाकर शमी को सर्च करना चाहते हैं तो नीचे दिए लिंक पर जा सकते हैं |mohammad sami biography in hindi
FAQ’S
Q. मोहम्मद शमी का जन्म कब और कहां हुआ?
Ans: शमी का जन्म अमरोहा उत्तर प्रदेश भारत के किसान परिवार में 9 मार्च सन 1990 में हुआ था |
Q. मोहम्मद शमी की उम्र कितनी है?
Ans: समी की वर्तमान उम्र 2023 में 33 वर्ष है |
Q. मोहम्मद शमी की पत्नी कौन है?
Ans. शमी की पत्नी हसीन जहां है जो की एक मॉडल है लेकिन वह अब अलग हो चुके हैं |
Q.मोहम्मद शमी नेट वर्थ कितनी है?
Ans: शमी की नेटवर्थ 2022 में 45 करोड़ थी जो की बढ़कर 55 करोड़ हो चुकी है |
Q.मोहम्मद शमी की गर्लफ्रेंड कौन है?
Ans. शमी की गर्लफ्रेंड (ज्ञात नहीं)
इन्हें भी देखें :
Ankita Lokhande Husband Vicky Jain Net Worth : 100 करोड रुपए के घर से लेकर लग्जरी कार के मालिक है विक्की जैन | ”Click here”